Madhya Pradesh Varg 2 Vacancy 2025, Exam form, Syllabus, Education Eligibility
मध्यप्रदेश वर्ग 2 (जूनियर) चयन परीक्षा 2025
MPSEB , मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा का आयोजन
- आवेदन की तिथि:- 28.01.2025
- आवेदन की अंतिम तिथि :- 20.02.2025
- आवेदन में संशोधन तिथि:- 28.01.2025 से 25.02.2025 तक
- रिजल्ट :- मई 2025
- पद संख्या :- वर्ग 2 कुल पद 10758
« परीक्षा फीस
• General / Other State - 500/- प्रति प्रश्न पत्र
• SC / ST / OBC :- 250/- प्रति प्रश्न पत्र
• आवेदन लिंक :- www.esb.mponline.gov.in Active लिंक 28 जनवरी से
• Official Website:- CLICK HERE
• MP वर्ग 2 शॉर्ट नोटिस :- CLICK HERE
• परीक्षा दिनांक:- 20 मार्च से प्रारंभ ( परीक्षा एक से अधिक दिन में )
• परीक्षा : ऑनलाइन परीक्षा पद्धति (CBT Mode)
« परीक्षा कार्यक्रम »
प्रथम पाली परीक्षा :
• अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय
प्रातः 07:00 से प्रात: 08:00 बजे तक
•परीक्षा शुरू :- प्रातः 09:00 से 11:00 बजे तक (02 घंटे)
द्वितीय पाली परीक्षा :
• अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय
दोपहर 01:00 से दोपहर 02:00 बजे तक
• परीक्षा शुरू :- दोपहर 03:00 से 05:00 बजे तक (02 घंटे)
• परीक्षा सेंटर शहर : बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी एवं उज्जैन।
• शैक्षणिक योग्यता :- वर्ग 2 के लिये B.Ed / B.El.Ed / ग्रेजुएशन के साथ D.El.Ed किया हो
• MPTET VARG 2 PASS (मध्यप्रदेश पात्रता परीक्षा वर्ग 2) होना चाहिये
Note:- MP शिक्षक भर्ती में लिये CTET वैलिड नही है...!!
• दूसरे राज्य के छात्र :- जिसने MPTET Varg 2 की पात्रता परीक्षा पास की है वही छात्र वर्ग 2 चयन परीक्षा में सम्मलित हो सकता है
• MP वर्ग 2 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण विषयवार उम्मीदवार
• MP वर्ग 2 शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 में उत्तीर्ण विषयवार उम्मीदवार
• वर्ग 2 (जूनियर) चयन परीक्षा सिलेबस
‘आयोग ने अभी सिलेबस नही भेजा है और MPTET वर्ग 2 के बाद चयन प्रक्रिया का प्रबधान पहली बार होने जा रहा है इसलिये चयन परीक्षा का सिलेबस नही जारी नही हुआ, सिलेबस जल्द आपको भेज दिया जायेगा ’
![]() |
परीक्षा दिशा निर्देश |
मध्यप्रदेश वर्ग 2 चयन प्रकिया के विशेष निर्देश
1. अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है।
2. मण्डल द्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट, में से कोई एक को चयनित कर सकता है। यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यापित (Verify) होने पर ही ई-आधार मान्य होगा। मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।
3. अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड ई-आधार कार्ड की छायाप्रति/आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य है।
4. परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है। अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नंबर लॉक है वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें।
5. परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोर्टिंग समय तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी। इसके पश्चात विलम्ब से आने पर अभ्यर्थियों की प्रवेश की पात्रता नहीं होगी।
6. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बथा मोबाइल फोन, कैलक्युलेटर, लॉंग टेबल्स, डिजीटल घड़ी, नकल पर्चा एवं Sun Glasses (धूप का चश्मा ) आदि का उपयोग पूर्णतः वर्जित है।
7. ऑनलाइन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाइन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अतः आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी।
8. परीक्षा केंद्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मण्डल वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
9. किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात् परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
10. आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण मण्डल द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान सम्बंधित विभाग द्वारा किया जाता है। अतः कम्प्यूटर आधारित (Online) परीक्षा में उम्मीदवारों की पात्रता (Eligibility) पूर्णत: प्रावधिक (Provisional) होगी।
• 𝐍𝐎𝐓𝐄 :- परीक्षा की विस्तृत जानकारी हेतु मण्डल की वेबसाइट पर परीक्षा की नियम पुस्तिका (Rule Book) माह जनवरी 2025 में अपलोड की जायेगी।
‘Thank You For Visiting’ 🙏❤️
दोस्तों को @Alltetquestion वेबसाइट शेयर करे और सभी दोस्त सपोर्ट करे 🙏
🔹इंस्ट्राग्राम पेज से जुड़े :- 𝐂𝐋𝐈𝐂𝐊 𝐇𝐄𝐑𝐄
🔹टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े :- 𝐂𝐋𝐈𝐂𝐊 𝐇𝐄𝐑𝐄
🔹फ्री नोट्स, फ्री PDF ग्रुप से जुड़े :- 𝐂𝐋𝐈𝐂𝐊 𝐇𝐄𝐑𝐄
🔹UP DElEd (BTC) ग्रुप से जुड़े :- 𝐂𝐋𝐈𝐂𝐊 𝐇𝐄𝐑𝐄
Comments
Post a Comment